Output unit

IT Computer Education
0

 Output Device :- 

एक विद्द्युत यांत्रिक युक्ति जो कम्प्युटर द्वारा प्रोसैस किया गया बाइनरी डाटा लेकर उसे यूजर के लिए उपयुक्त डाटा मे बदलकर प्रस्तुत करता है। Output Device कहलाता है। Output Device द्वारा हम डाटा या परिणाम को देख सकते है, या उसका प्रिंट ले सकते है। 

Output Device

कम्प्युटर द्वारा प्राप्त आउटपुट को दो भागों मे बांटा जा सकता है-

1. Softcopy Output

2. Hardcopy Output

1. Softcopy Output :- यह एक अस्थायी आउटपुट है, जिसे हम छु नहीं सकते। सॉफ्ट कॉपी आउटपुट डिजिटल रूप मे होता है, जिसे हम कम्प्युटर या उचित सॉफ्टवेयर के बिना पढ़ व देख नहीं सकते। सॉफ्टकॉपी आउटपुट को electronic memory मे स्टोर किया जाता है तथा नेटवर्क पर एक स्थान से दूसरे स्थान तक भेजा जा सकता है। softcopy आउटपुट को एडिट करना आसान होता है। इसमे कागज तथा स्याही की बचत होती है। मॉनिटर और स्पीकर द्वारा प्रस्तुत आउटपुट softcopy आउटपुट के उदाहरण है।

2. Hardcopy Output :- यह कागज पर प्रस्तुत स्थायी परिणाम है जिसे हम छु सकते है। Hardcopy Output को कम्प्युटर तथा सॉफ्टवेयर के बिना भी देखा व पढ़ा जा सकता है। इसमे परिवर्तन करना भी आसान नहीं होता है। Printer और Plotter द्वारा प्रस्तुत आउटपुट Hardcopy Output के उदाहरण है।


कुछ प्रमुख आउटपुट डिवाइस निम्न है- 

1) Monitor or VDU (Visual Display Unit)

2) Printer

3) Plotter

4) Speaker

5) Card Reader

6) Tape Reader

7) Projector

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)