Window menu

 

Discription of Window menu

1. Documents :- इस विकल्प का प्रयोग window को arrange करने के लिए किया जाता है। यहाँ arrange अर्थात एक साथ कई image window को open करना और उस पर कार्य करना। Open किए गए Images और PSD file को एक साथ close करने के लिए भी इस विकल्प का प्रयोग किया जाता है। 
2. Workspace :- इस विकल्प Workspace का कार्य आपके द्वारा screen पर tools को दूसरे जगह पर रखकर उनके position को save करना है। ताकि किसी दूसरे फोटो मे जो dialog box या tools चाहिए उसे एक click मे ले सके। 

शेष सभी विकल्प tool window को show और hide करने के लिए प्रयोग किए जाते है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)