Application Software
यह प्रोग्रामों का समूह है जो किसी विशिष्ट कार्य के लिए तैयार किए जाते है। संस्थान, व्यक्ति या कार्य को देखकर आवश्यकतानुसार इस सॉफ्टवेयर का विकास किया जाता है। यह सिस्टम सॉफ्टवेयर तथा यूजर के बीच समन्वय स्थापित करता है। एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर तथा यूजर के बीच समन्वय स्थापित करता है। एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर का विकास किसी विशेष ऑपरेटिंग सिस्टम को ध्यान मे रखकर बनाया जाता है। एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा तैयार किए गए पृष्ठभूमि पर ही कार्य कर सकता है।
उपयोगिता के आधार पर एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर को दो भागों मे बाँटा जाता है-
A. विशेषीकृत एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर - यह यूजर की विशेष आवश्यकताओं को ध्यान मे रखकर बनाया जाता है। किसी और के लिए इसकी उपयोगिता नहीं होती है। उदाहरण - रेलवे आरक्षण के लिए तैयार सॉफ्टवेयर, वायुयान नियंत्रण के लिए तैयार सॉफ्टवेयर, मौसम विश्लेषण के लिए तैयार सॉफ्टवेयर आदि।
B. सामान्य एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर - इसे विशेष आवश्यकताओं के लिए बनाया जाता है पर अनेक यूजर इससे लाभ उठा सकते है। माइक्रोसॉफ़्ट ऑफिस, वेब ब्राउज़र, मीडिया प्लेयर, CAD(Computer Aided Design), CAM (Computer Aided Manufacturing) आदि सामान्य एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर के उदाहरण है।
सामान्य एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर के कुछ उदाहरण -
1. Word Processing software - यह सॉफ्टवेयर कम्प्युटर द्वारा Text document तैयार करने, उनमे संशोधन करने, उसके रूप और आकार मे परिवर्तन करने, व्याकरण या स्पेलिंग चेक करने, प्रिंट करने आदि के लिए प्रयोग होता है।
यह सॉफ्टवेयर कम्प्युटर को टाइपरायटर के विकल्प के रूप मे प्रस्तुत करने के अलावा कुछ अन्य सुविधाएं भी प्रदान करता है। word processing software मे गलतियों मे सुधार करना आसान होता है। साथ ही text को डिजिटल रूप मे स्टोर किया जाता है, तथा इसी रूप मे नेटवर्क पर स्थानांतरित भी किया जा सकता है।
2. Spreadsheet Program - यह मुख्यतः सांख्यिकीय डाटा को table अर्थात row और column के रूप मे वर्गीकृत और विश्लेषित करता है। इसमे ग्राफ और चार्ट बनाने की सुविधा भी रहती है। इसका उपयोग मुख्यतः बैंको और व्यापारिक प्रतिष्ठानों मे लेजर बनाने के लिए किया जाता है।
3. Database Software - इसका प्रयोग डाटा को स्टोर करने, उसमे संशोधन तथा उसका वर्गीकरण करने के लिए किया जाता है।
4. Presentation software - इस सॉफ्टवेयर के प्रयोग द्वारा सम्मेलन बैठक आदि मे सूचनाओं का प्रस्तुतिकरण किया जाता है।
5. Accounting Package - इसके द्वारा विभिन्न वित्तीय लेखांकन व्यापारिक लेन-देन तथा सामान प्रबंधन को सरल बनाया जाता है। Tally भारत मे बना एक लोकप्रिय Accounting package है।
6. Desktop Publishing - इसमे कम्प्युटर और उसके सहयोगी उपकरणों का प्रकाशन के कार्य मे प्रयोग किया जाता है। कुछ लोकप्रिय DTP software है - MS Publisher, Adobe Pagemaker, Corel Draw.
7. Graphics Software - इसमे कम्प्युटर द्वारा ग्राफ, चित्र और रेखाचित्र आदि का निर्माण, संशोधन तथा प्रिंट किया जा सकता है। Adobe Photoshop एक लोकप्रिय graphics software है।
8. CAD Software - इसमे कम्प्युटर द्वारा इंजीनियरिंग और वैज्ञानिक डिजाइन तैयार करने, उसमे संशोधन करने तथा निर्माण की प्रक्रिया को समझने का कार्य किया जाता है। ऑटोकैड तथा ऑटोडेस्क CAD software के उदाहरण है।